दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित गत्ते के डिब्बे बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गई। हालांकि, घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जे-57 सेक्टर 63 में गत्ते के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रों से दमकल की 18 गाड़ियों को भेजा गया है।
सिंह ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग ने काफी विकराल रूप धारण कर रखा है। कागज की रील में रह-रह कर आग भड़क जा रही है, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारी ने बताया कि डिब्बे बनाने में प्रयोग होने वाले केमिकल के ड्रम भी जोरदार आवाज के साथ फट रहे हैं, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल रही है। उन्होंने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।