सीमा शुल्क विभाग ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से लाइबेरियाई नागरिक के कब्जे से करीब छह किलोग्राम कोकीन बरामद किया है। बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 89.74 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन अप्रैल को लास एंजेल्स से दोहा होते हुए यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर आया। अधिकारियों को शक होने पर उसके सामान की गहन तलाशी ली गई। जांच दल ने ट्रॉली बैग को खोला तो उसके अंदर शुरू में कुछ नहीं दिखाई दिया। लेकिन गहन जांच में बैग में इस तरह से खुफिया जगह बनाई हुई थी जिसे पहली नजर देखने पर ऐसा लगता था कि वह खाली hat 6 1 बेग के अंदर प्लास्टिक की परत हटाई गई तो वहां पर 5983 ग्राम सफेद रंग का पदार्थ निकला जो कोकीन पाया गया।
एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा के प्रावधानों के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से यह गिरफ्तारी की गई है। कुछ अन्य सफेद पाउडर भी मिला है जिसे हेरोइन कहा जा रहा है। इसकी भी जांच की जा रही है।