मध्य प्रदेश के रीवा स्थित राज निवास भवन में हुई रेप की घटना पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब रीवा के कांग्रेस नेता सुखेंद्र सिंह ने बाबा सीताराम के लिए गेस्ट हाउस बुक करने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के मऊगंज से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने बाबा सीताराम के लिए सर्किट हाउस बुक करने वाले एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने महंत सीताराम को शरण देने वाले समदड़िया बिल्डर्स के समदड़िया कांप्लेक्स को गिराने की मांग भी की है। पूर्व विधायक ने मामले को लेकर संभाग आयुक्त को पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने रेप कांड में निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज सरकार बुलडोजर चलाकर आम लोगों को डराने की कोशिश कर रही है।
एसडीएम पर कार्रवाई की मांग
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कमिश्नर से मुलाकात करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा है। इस पत्र में पूर्व विधायक ने मामले को लेकर लापरवाही बरतने वाले एसडीएम रीवा अनुराग तिवारी पर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा बन्ना ने घटना के मुख्य आरोपी महंत सीताराम को शरण देने वाले समदरिया बिल्डर्स के कॉम्प्लेक्स को गिराने की मांग भी रखी है।
यह था मामला
आपको बता दें 28 मार्च की रात रीवा के राज निवास भवन में कथावाचक संत सीताराम के द्वारा एक नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया गया था जिसमें मौके पर चार आरोपी मौजूद थे। जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब भी घटना के दो मुख्य आरोपी फरार हैं। इसके साथ ही घटना में महंत के मददगार रीवा के दो रसूखदार अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित उनके भांजे अंशुल मिश्रा को भी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है।