रीवा जिले में एक शादी वाले घर में मातम पसर गया है। कलवाड़ी मोड़ के पास रविवार को एक सड़क हादसे में एक जीप और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें एक मां-बेटे और उसकी चाची की मौत हो गई। जेठानी-देवरानी दुल्हे की शादी की खरीदी के लिए उसके साथ बाजार जा रही थीं और तभी सड़क हादसे का शिकार हो गईं।
रविवार की दोपहर एक बाइक में सवार होकर तीन लोग शादी की खरीदारी करने जा रहे थे। नागेंद्र साकेत की शादी होने वाली थी जो अपनी मां शिवकली साकेत और चाची तारा देवी साकेत को बाइक में बैठाकर शादी की खरीदारी करने बाजार जा रहा था। जैसे ही बाइक गढ़ थाना छेत्र अंतर्गत कलवाडी मोड़ के पास पहुंची सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में तीनों लहूलुहान हो गए और उन्हें गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया।
एक-एक कर तीनों की मौत
सड़क हादसे के बाद तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां नागेंद्र ने पहले दम तोड़ा। इसके बाद उसकी मां और चाची को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। यहां इन लोगों ने एक के बाद एक दम तोड दिया। इस तरह दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा भी किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए जीप को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
नागेंद्र की 11 अप्रैल को जाना थी बारात
बताया जा रहा है की गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांकर गांव निवासी मृतक नागेंद्र साकेत की सप्ताह भर बाद शादी होनी थी दस अप्रैल को उसका तिलक था जबकि 11 अप्रैल को उसी बारात जानी थी जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही थी। सोने के जेवरात की खरीदारी करने नागेंद्र अपनी मां और चाची को लेकर कटरा बाजार जा रहा था लेकिन उन्हें क्या पता था की वो कभी वापस ही नहीं आयेंगे। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक ही परिवार के तीन लोगो की जिंदगिया छीन ली और जिस परिवार में खुशियां आनी थी वहा मातम छा गया और जहा से बारात निकलनी थी वहा से एक साथ तीन अर्थिया उठी।