बिहार के सुपौल जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है। रंगदारी मांगने के दौरान गोलीबारी कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों के हत्थे चढ़े बदमाशों की तब तक धुनाई की गई जब तक कि दोनों अधमरे नहीं हो गए। बदमाशों को ग्रामीणों की पिटाई से बचाने के क्रम में एसडीपीओ सहित कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। फिलहाल वहां तनावपूर्ण माहौल बताया जा रहा है। घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही की है।
बेलही चौक पर एक कंप्यूटर दुकान पर गुरुवार सुबह करीब 11 से 6-8 की संख्या में तीन बाइक से युवक पहुंचे। उन्होंने कंप्यूटर दुकानदार से रुपए मांगे। दुकानदार के रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने दुकानदार पर गोली चला दी। हालांकि दुकानदार को बचाने के क्रम में वही के ग्रामीण जागेश्वर शर्मा के हाथ में गोली लग गई।
हो हल्ला होने पर सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे। एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की जाने लगी। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। माहौल बिगड़ता देख अन्य थानों से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। वीरपुर से एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर केवी सिंह भारी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे।
पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने खेत में छुपे दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया। उसकी भी जमकर धुनाई की जाने लगी। घायल जागेश्वर शर्मा का इलाज सिमराही रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ग्रामीणों के आक्रोश से पकड़े गए दोनों बदमाश को बचाने के प्रयास में लगी हुई है।