सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए स्पोर्टी स्टाइलिंग स्कूटर Suzuki Avenis का स्टैंडर्ड वर्जन पेश किया है। कंपनी ने इससे पहले सुज़ुकी एवेनिस का राइड कनेक्ट एडिशन और रेस एडिशन लॉन्च किया था। कंपनी की मानें तो स्कूटर डिलीवरी शुरू करने के केवल तीसरे महीने में ही इसकी डिमांड काफी बढ़ गई। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस स्कूटर का एक अतिरिक्त ऑप्शन पेश किया है।
स्कूटर में FI टेक्नोलॉजी के साथ एक पावर 125cc इंजन दिया गया है। इंजन 8.7ps की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है। पावरफुल इंजन और लाइट वेट होने के चलते इसे राइड करते समय आपको स्पोर्टी फील मिलेगा।
लुक की बात करें तो इसमें एडवांस स्पोर्टी स्टाइलिंग, मोटरसाइकिल से प्रेरित रियर इंडिकेटर्स, बॉडी माउंट ब्राइट एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। राइडर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, स्टैंडर्ड एडिशन में भी ईंधन भरने में आसानी के लिए एक्सटर्नल हिंज टाइप फ्यूल कैप और बड़ी अंडर सीट स्टोरेज दी गई है। इसमें स्पीडी लुक वाले अलॉय व्हील, आकर्षक ग्राफिक्स, फ्लोर पर सुजुकी ब्रैंडिंग दी गई है।
कीमत और कलर ऑप्शन
कंपनी ने नए स्कूटर की कीमत 86,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह मैटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, मैटेलिक लश ग्रीन, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक मैट ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट फ़ाइब्राइन ग्रे जैसे कई रंग विकल्पों में उपलब्ध है।