राजस्थान की जयपुर एटीएस टीम ने राजधानी जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश का पर्दाफाश कर दिया। चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने रतलाम के 3 संदिग्ध को पकड़ लिया है। आरोपियों की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम जुबैर, अल्तमस औ सैफुस है। पुलिस के अनुसार बुधवार को नाकाबंदी के दौरान निंबाहेडा पुलिस ने कार से 3 संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनसे टाइमर सहित बम बनाने की सामग्री और आरडीएक्स मिला है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपियों के पास एमपी नंबर की कार थी।
12 किलो विस्फोटक सामग्री मिली
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी रतलाम सुफा संगठन से जुड़े है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि विस्फोटक जयपुर की तरफ से लाया गया था। एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो थैलियों में 6-6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली है। 3 आरपेट घड़ी मय ड्यूरासैल बैट्री, तीन कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक शीशी मय 6 छोटे वल्ब व वायर और एक बोलेरो कार एपी नंबर की मिली है। एटीएस के अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को टोंक एवं चित्तौड़गढ़ जिले से और दो संदिग्ध व्यक्तियों को रतलाम में एटीएस मध्यप्रदेश की मदद से दस्तयाब किया गया है। व्यक्तियों को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है। मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा पकड़े गए दो व्यक्तियों से एटीएस मध्यप्रदेश पूछताछ कर रही है।
एटीएस कर रही है संदिग्धों से पूछताछ
इस टेरर माॅड्यूल के षडयंत्र, किस आंतकवादी गिरोह में है, और कौन-कौन आतंकवादी इसमें शामिल हो सकते हैं, इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अब तक की हुई कार्रवाई के संबंध में NIA (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ) और IB के अधिकारियों से निरंतर समन्वय रखा जा रहा है।