मध्य प्रदेश में मेडिकल प्रथम वर्ष के छात्र ने खुदकुशी कर ली है। घरवालों का आरोप है कि छात्र के साथ सीनियर्स ने रैगिंग की है। परिजनों के इस सनसनीखेज आरोपों के बाद से हड़कंप मच गया है। मामला इंदौर के मशहूर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का है। खुड़ैल क्षेत्र में स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसके बाद अब परिजनों का आरोप है कि छात्र ने सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या की है।
दरअसल उज्जैन जिले के रहने वाले छात्र चेतन पाटीदार ने 1 महीने पहले इंडेक्स कॉलेज में अपना एडमिशन एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई के लिए लिया था। लेकिन कहा जा रहा है कि एडमिशन के कुछ ही दिनों बाद कॉलेज के सीनियर छात्र चेतन को परेशान करने लगे थे। जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों और कॉलेज प्रबंधक से की थी। लेकिन छात्र की इस समस्या का कोई हल नहीं निकला।
परिजनों का कहना है कि कॉलेज के सीनियर छात्रों की रैगिंग से परेशान होकर छात्र ने अपने ही कमरे में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब छात्र के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वह भी इंदौर पहुंचे थे, जहां मृतक छात्र के जीजा ने अपने साले की हत्या होने का आरोप लगाया है
पुलिस कर रही जांच
कहा जा रहा है कि चेतन ने डीन से रैगिंग की शिकायत की थी। बहरहाल अब चेतन के सुसाइड के बाद पुलिस को कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है लेकिन मृतक छात्र के जीजा ने अपने साले की हत्या करने का आरोप सीनियर छात्रों पर लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।