मध्य प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल के जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि भले ही उनके यहां कांग्रेस का विधायक है लेकिन सरकार भाजपा की है। अगर किसी के दबाव में काम करेंगे तो वहां भिजवा देंगे जहां कांग्रेस की सरकार है। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
शिवराज सरकार में गृह मंत्री रहे और भोपाल के पूर्व महापौर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता ने भोपाल पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ धरना देते हुए पुलिस और जिला प्रशासन सहित जिले के अन्य विभागों के अफसरों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके यहां कांग्रेस का विधायक है लेकिन सरकार भाजपा की है। अगर वे कांग्रेस विधायक के दबाव में काम करेंगे तो उन्हें वहीं भिजवा देंगे जहां कांग्रेस की सरकार है।
अधिकारियों से कहा चुल्लूभर पानी में डूब मरें
गुप्ता ने अपने समर्थकों को कहा कि वे शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं कि भाजपा की सरकार में होने के बाद भी उन्हें धरने पर बैठना पड़ रहा है। यहां के प्रशासन को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। उनको समझ में आ जाना चाहिए कि भले ही विधायक कांग्रेस का हो लेकिन सरकार भाजपा की है। अगर वे कांग्रेस विधायक के दबाव में काम करेंगे तो उन्हें वहीं भिजवा देंगे जहां कांग्रेस की सरकार है।
तीन दिन का अल्टीमेटम
गुप्ता ने कहा कि सीएसपी, टीआई या थाने वालों की हिम्मत कैसे हो गई कि जो पिटे उन पर ही केस दर्ज कर दिया और उन्हें पीटा गया। शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि हमारी सरकार में यह हालत हो रही है। इसकी वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया कि वे इस बीच जिन बिंदुओं पर धरना दिया जा रहा है, उनका निपटारा कर दें। पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर गुप्ता ने कहा कि यह विश्वास के साथ लागू किया गया था लेकिन गुंडागर्दी हो रही है यह बर्दाश्त नहीं होगा। यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि विधायक के कहने पर सीधे बिजली जलाने की सहमति दी जा रही है और गरीबों के मीटर काटे जा रहे हैं। अब अगर किसी गरीब की बिजली काटी गई तो पहले सीधे बिजली जला रहे लोगों के कनेक्शन पहले कटवाए जाएंगे।