दिल्ली के आठ इलाकों में बुधवार को पारा चालीस डिग्री के पार चला गया, जबकि दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में भी पारा सामान्य से आठ डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली के लोगों को भीषण लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली में बुधवार को तेज धूप की वजह से सुबह ग्यारह बजे के बाद घर से बाहर निकलना दूभर हो गया।
दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़े भी महसूस किए गए। इसके चलते खासतौर पर दोपहिया चालकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक है। यहां न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। आर्द्रता का स्तर 78 से 17 फीसदी के बीच रहा।
गुरुवार को लू के आसार
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, हवा की दिशा में बदलाव के चलते शुक्रवार और शनिवार को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है। लेकिन, रविवार से फिर लू का सामना करना पड़ेगा।
यहां चालीस डिग्री के पार तापमान
नरेला 41.7
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 41.5
पीतमपुरा 41.4
रिज 40.9
लोधी रोड 40.1
आयानगर 40.3
जफरपुर 40.0
नजफगढ़ 40.6
मार्च में 100% कम रहा बारिश का आंकड़ा
राजधानी दिल्ली में मार्च के महीने में बारिश का आंकड़ा सौ फीसदी कम रहा। इस पूरे महीने में एक दिन भी बारिश नहीं हुई। इसके चलते लोगों को मार्च के महीने में ही लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक मार्च के महीने में आमतौर पर 15.6 मिलीमीटर बारिश होती है। मार्च के महीने में आने वाले पश्चिमी विक्षोभों के चलते तेज हवा चलती है और बीच-बीच में बादल छाए रहते हैं। इस दौरान होने वाली बूंदाबांदी तापमान को तेजी से नहीं बढ़ने देती। लेकिन इस वर्ष मार्च महीने में एक बार भी बारिश नहीं हुई है। इसके चलते लोगों को ज्यादा गर्मी और प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।