सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील की क्वॉलिटी पर एकबार फिर सवाल उठ रहे हैं। मंगलवार को मध्य प्रदेश के डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल में खराब मिड डे मील खाने से करीब 54 बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, आदिवासी इलाके के डिंडोरी जिले में समनापुर ब्लॉक के केवलारी गांव में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 54 बच्चों ने मिड-डे मील खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की। बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर गेस्ट टीचर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले तो बच्चों को समनापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एडमिट कराया गया। लेकिन बाद में कुछ बच्चों को उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रसोइया बोली- दाल में गिर गई थी छिपकली
वहीं मामले में पूछताछ करने पर स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया चंपा बाई ने दावा किया कि दाल में छिपकली गिरने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। दूसरी ओर जिला अस्पताल के डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उल्टी की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने से जिला प्रशासन के अफसरों के भी हाथ पांव फूल गए हैं।