राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में एक महिला डॉक्टर ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर के खिलाफ सोमवार को उसके प्राइवेट अस्पताल में एक गर्भवती की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि संभवत: 42 वर्षीय डॉक्टर अर्चना शर्मा ने मामला दर्ज होने के बाद ‘दहशत’ में यह कदम उठाया।
दूसरी ओर राज्य डॉक्टर अर्चना की आत्महत्या के बाद विरोध में उतर आए हैं। डॉक्टरों ने जयपुर के सभी प्राइवेट अस्पतालों में हड़ताल की घोषणा की है। राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन और जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी आत्महत्या के लिए ‘कथित तौर पर उकसाने वाले दोषियों’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि अर्चना ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि गर्भवती महिला की मौत सामान्य प्रक्रिया के दौरान ही हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट में डॉक्टर ने निर्दोष डॉक्टरों को परेशान न करने का अनुरोध किया है।
पुलिस ने डॉक्टर पर दर्ज की थी एफआईआर
आपको बता दें कि दौसा के लालसोट कस्बे में डॉक्टर अर्चना शर्मा के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया था। पुलिस द्वारा डॉक्टर के खिलाफ लालसोट थाने में मामला दर्ज करने के बाद मामला शांत हुआ।