Citroen C3 का प्रोडेक्शन ब्राजील में शुरू हो गया है। इस क्रॉसओवर को सिट्रोएन के पोर्टो रियल फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। Citroen C3 एंट्री-लेवल क्रॉसओवर है जिसे इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जाना है।
इसका मुकाबला टाटा पंच, रेनो किग, निसान मैग्नाइट और अन्य कई गाड़ियों से होगा। C3 CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक खास फंकी एक्सटीरियर दिया जाएगा। कार में डुअल-टोन एक्सटीरियर और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग दी जाएगी।
इसके इंटीरियर में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक स्मार्टफोन होल्डर के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलता है। भारत में, Citroen C3 में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है।
इसका लुक स्पोर्टी होने के साथ ही लग्जीरियस भी है। ये कार अपने सेगमेंट में स्विफ्ट, पंच और हुंडई ग्रेंड आई10 निओस से लेकर प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट और रेनॉ काइगर के मुकाबले में कहीं बेहतर च्वाइस बन सकती है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Citroen C3 का डायमेंशन इस मीडियम गाड़ियों की रेंज में अलग खड़ा करती है।