मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। युवक को बिजली के खंभे से बांध कर पीटा गया है। जिस युवक की पिटाई की गई है उसका नाम अशरफ अंसारी बताया जा रहा है। अशरफ अंसारी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उसे शराब की लत है। अशऱफ के साथ बेरहमी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ओमती थाना क्षेत्र के घंटाघर इलाके में हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अशरफ अंसारी की सार्वजनिक तौर पर पिटाई की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए अशरफ अंसारी को दो युवकों के कब्जे से आजाद कराया गया है।
पुलिस अधिकारी शिवेश सिंह बघेल ने बताया की बिजली के खम्बे से बंधे जिस शख्स को पुलिस ने आजाद कराया वो नशे में धुत था और लम्बे समय से चोरी का काम कर रहा है। युवक को घंटाघर इलाके से उस समय लोगों ने पकड़ा जब वो एक साइकिल चोरी कर रह था। स्थानीय लोगों ने आरोपी चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय एक बिजली के खम्बे से बांध दिया। बताया जाता है की चोर को बांधने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी थी।
रेजर से हमला किया इसलिए चोर को बांधा
आरोपी चोर को साइकिल चोरी करते वक्त पकड़ने गए लोगों से बचने के लिए चोर ने रेजर निकालकर खुद पर हमला करने की कोशिश की थी इसलिए उसे बिजली के खम्बे से बांध दिया था। बांधने के बाद लोगों ने उसके पास से रेजर छीन कर फेंक दिया था ताकि वो अपने आपको किसी भी तरीके से चोट न पहुंचा सके।
चोर को बांधने की सुचना पर पुलिस पहुंची
आरोपी अशरफ अंसारी को लोगों ने जब बिजली के खम्बे से बांध दिया था। चोर को बांधने की सॉूचना जैसे ही ओमती थाना पुलिस को लगी वो तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को रस्सियों से आजाद कराया।
बांधने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
आरोपी अशरफ को साइकिल चोरी कर ले जाते हुए लोगों ने देखा और उसे मौके से पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद लोगों ने एक बिजली के खम्बे से बांध दिया था। बताया जाता है की चोर को पकड़ कर बांधने के बाद उसकी जमकर धुनाई भी की गयी थी। पुलिस ने युवक को बांध कर पीटने वाले फैजान खान और मोहसिर खान के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।