मध्य प्रदेश में पिछले दिनों पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकियों को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पकड़े गए आतंकियों को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजने के आदेश किए हैं। इन्हें जेल में दाखिल कर दिया गया है।
भोपाल में बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार सदस्यों फजहर अली उर्फ मेहमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहूरुद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलान पठान और फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। ये लोग करीब डेढ़ साल से आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे और अपने संगठन के लिए बैस और स्लीपर सेल तैयार करने में लगे थे। भोपाल में यह अपनी पहचान छिपाते हुए अलग-अलग नामों से रहते आए थे। इनकी निशानदेही पर देश के कई अन्य स्थानों से आतंकी संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी।
अदालत ने जेल भेजा
मध्य प्रदेश पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने इन्हें भोपाल के ऐशबाग और करौंद क्षेत्र से पकड़ने के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इनकी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आतंकियों को14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इन्हें आठ अप्रैल तक जेल में रखा जाएगा।







