कैमूर में रविवार की अहले सुबह सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन महिला कटनीहारों की मौत हो गई। वहीं 10 महिला मजदूर सहित 12 लोग घायल हो गए। घटना घटना पौने छह बजे हाटा-महदाइच मुख्य पथ में मुकवा व शहीद बाबा की मजार के मध्य स्थित कटकटैया पोखरा के पास हुई। करीब 40 महिलाएं नीबी व अइलाय गांव में मसूर फसल की कटनी करने पैदल जा रही थीं।
मृतकों में मुरली राम की पत्नी माया देवी (46) , बेटी सोना देवी (26) और चिरकुट राम की पत्नी भागीरथी देवी (56) शामिल हैं। सभी मृत व घायल महिलाएं चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई (हाटा) गांव की रहनेवाली थीं। घायलों का उपचार चांद सीएचसी में कराया गया। घायलों में रानी देवी, शकुंतला देवी, कलावती देवी, कश्मीरा देवी, लक्ष्मीना देवी, चांदनी देवी, कुमारी देवी, दुर्गा कुमारी, भाना देवी, कृष्णावती देवी शामिल हैं। हादसे में बाइक चालक 18 वर्षीय हाटा निवासी रामचरण चौहान एवं बाइक पर बैठे 18 वर्षीय वीरेंद्र चौहान भी जख्मी हैं।
बताया जाता है कि सोना देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि उसकी बेटी माया का सदर अस्पताल भभुआ से रेफर किए जाने पर ट्रॉमा सेंटर में एम्बुलेंस से ले जाते समय मोहनियां के पास मौत हो गई। हालांकि भागीरथी ने भभुआ सदर अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना में तीन कटनीहार महिलाओं की मौत हुई है। धक्का मारने वाले बाइक चालक व उसपर बैठे युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चांद अस्पताल में कराया जा रहा है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया था।
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ साकेत कुमार व एसडीपीओ सुनीता ने पीड़ित परिजनों व पुलिस से घटना की जानकारी ली और अपनी उपस्थिति में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की रिपोर्ट चांद थानाध्यक्ष से मांगा गया है। परिवहन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।