राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्कूली स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े में 19 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान वहां गोलियां चल गई जिससे खुर्शीद नाम के लड़के की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को द्वारका के सेक्टर 16 ए में अक्षय पब्लिक स्कूल के सामने कुछ स्कूली छात्रों के बीच लड़ाई हो गई। जिसमें गोली चलने से एक 19 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान खुर्शीद के रूप में हुई है, जबकि साहिल उर्फ मोनू उर्फ लाठेर नाम के युवक ने उस पर गोली चलाई थी। झगड़े के बीच गोली चलने से खुर्शीद घायल हो गया था जिसे तुरंत तारक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में अब तक साहिल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। साहिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है