राजस्थान में कोटा ग्रामीण के मोडक क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। बताया जाता है कि महिला ने अपने पति के अत्याचारों से तंग आकर यह कदम उठाया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मैनेजर ने कराया भर्ती
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना कोटा जिले के मोडक कस्बे में चेचट रोड की है। यहां रहने वाले सुनील उर्फ सोनू की पत्नी सरिता (30) ने पहले अपनी तीन बच्चों कान्हा (7), आरती (4) और पायल (2) को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। बाद में उसने खुद ने भी इस पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे चारों की हालत बिगड़ गई। घटना के समय उसका पति सुनील घर पर नहीं था। लेकिन किसी ने उस कोटा स्टोन फैक्ट्री के मैनेजर को इस हादसे के बारे में जानकारी दी, जहां वह काम करता था। मैनेजर जगदीश उसके घर पहुंचा और चारों को इलाज के लिए मोडक के सरकारी अस्पताल ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया गया। इसके बाद चारों को झालावाड़ लाकर राजकीय एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
महिला बयान देने की हालत में नहीं
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है सरिता और उसका पति सुनील मोडक की एक कोटा स्टोन पॉलिशिंग फैक्ट्री में काम करते हैं। सरिता उसके पति की रोज शराब पीने और उसके व बच्चों के साथ मारपीट करने की आदत से काफी समय से परेशान थी। संभवत: इसी वजह से उसने बच्चों सहित जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। अभी महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है, जिसके चलते किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोडक पुलिस महिला से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।