राजस्थान के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव नकल माफिया और गुरूकुल विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े के मामले को लेकर आज राजधानी जयपुर स्थित सेंट्रल पार्क में दौड़ने के लिए उतर गए। विधायक आज सुबह से ही काले कपड़े पहनकर दौड़ लगा रहे हैं। इस बीच जलदाय मंत्री महेश जोशी बलजीत यादव को मनाने सेंट्रल पार्क पहुंचे, लेकिन बलजीत यादव नहीं माने और दौड़ लगाते रहे। अलवर के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव गुरुकुल विश्वविद्यालच के फर्जीवाड़े के आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दौड़ लगा रहे हैं। बलजीत यादव ने गुरुवार को विधानसभा में फर्जीवाड़े पर नाराजगी प्रकट करने के लिए काले कपड़े पहनकर 24 घंटे सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाने का ऐलान किया था। बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक भी सेंट्रल पार्क पहुंच गए है।
फेसबुक पर लाइव के दौरान रो पड़े विधायक
बलजीत यादव ने फेसबुक पर लाइव करते हुए कहा कि वह गहलोत सरकार के सामने नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के 23 राज्य प्रदेश के युवाओं नौकरी नहीं दे रहे हैं। राजस्थान का युवा इन राज्यों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकता। राज्य सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है। राजस्थान के युवाओं की नौकरी पर डाका क्यों डाला जा रहा है। इस दौरान बलजीत यादव सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए रो पड़े। बलजीत यादव रोते हुए बोले- वह गुंडों से नहीं लड़ सकते। मुझे मेरा गुस्सा जाहिर करना है।
जानिए पूरा मामला
निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के अनुसार- रीट पेपर के आरोपी रामकृपाल को शिक्षा संकुल में रीट परीक्षा पेपर लाॅक रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। यह जिम्मेदारी जयपुर कलेक्टर के आदेश पर दी गई। बलजीत यादव का कहना है कि जयपुर कलेक्टर को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में रघुकुल विश्वविद्यालय सीकर से जुड़ा विधेयक पारित करने के लिए रखा जाता है। लेकिन विवि का भवन सिर्फ कागजों में है। इसके बावजूद जो कमेटी बनाई गई थी उसने रिपोर्ट ही फर्जी दे दी। बलजीत यादव का कहना है कि पूरे मामले में लिप्त जांच कमेटी में शामिल अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए। बहरोड़ से निर्दलीय जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए बलजीत यादव गहलोत समर्थक विधायक माने जाते हैं।