गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में मंगलवार देर रात नाला निर्माण के दौरान एक दीवार गिरने से पांच मजदूर दब गए, जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार में मंगलवार देर रात नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से पांच मजदूर दब गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार के मुताबिक, प्रताप विहार इलाके में नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार देर रात निर्माण कार्य चल रहा था। रात करीब 2:30 बजे नाले के पास स्कूल की दीवार गिरने की सूचना मिली। पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वहां 11 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 5 दब गए। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन, दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे दबे पांचों मजदूरों को बाहर निकाला गया। उनमें से तीन मृत अवस्था में थे, जबकि जिंदा बचे दो मजदूरों को अस्पताल भिजवाया गया।
बिहार के रहने वाले हैं मजदूर
सीओ प्रथम ने बताया कि दीवार के नीचे दबे सभी मजदूर बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान मुनकेश मोशीन, अहजाज और तौकिर के रूप में हुई है, जबकि सिराजुद्दीन और शाहबीर घायल हैं। सीओ ने बताया कि ठेकेदार इसरार और इमरान द्वारा यह कार्य कराया जा रहा था। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मृतक मजदूरों के साथी अजीम की तहरीर पर विजयनगर पुलिस ने ठेकेदार इसरार और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मृतक मजदूरों के साथियों ने शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने पर हंगामा किया। ठेकेदारों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े मजदूर शवों को उठने नहीं दे रहे।