ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। आरोपी लूटपाट और गैंगस्टर के मामलों में जेल जा चुका है। रबूपुरा क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने जब बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाब कार्रवाई में उसके पैर पर गोली लग गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके पास से अवैध हथियार, 2 मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश की पहचान आमिर उर्फ अमन के तौर पर हुई है।
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने कहा, ‘रात लगभग 10.30 के करीब रबूपुरा पुलिस द्वारा मिर्जापुर कट के पास जनरल चेकिंग की जा रही थी। सभी गाड़ियों को रोककर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर सवार था उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पार्टी को धक्का देकर वहां से भाग गया। जब उसका पीछा चेकिंग करने वाली पुलिस पार्टी के सब इंस्पेक्टर ने किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर किया। इसके बाद भी पुलिस पार्टी ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा।’
डीसीपी ने आगे कहा, ‘आगे आकर रबूपुरा की तरफ जाने वाली एक रोड पर उसकी मोटरसाइकिल स्किड होकर गिर गई। तब उसने फिर पुलिस पार्टी पर फायर करने की कोशिश की। लेकिन आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने उसपर फायर किया जिसमें वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है। इससे मौके पर जो पूछताछ हुई है उसमें इसने अपना नाम आमिर उर्फ अमन, चिल्ला मयूर विहार का रहने वाला बताया है। इसने यह भी बताया कि पूर्व में यह लूट और गैंगस्टर इत्यादि में जेल जा चुका है। बाकी इसके विस्तृत अपराध की जानकारी ली जा रही है।’
डीसीपी ने बताया कि अपराधी के पास से दो मोबाइल, 315 बोर के दो कारतूस, एक तमंचा मिला है। एक स्पेयर कार्टरिज भी मिला है जिससे इसने पुलिस पार्टी पर फायर किया था। इसके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, उसकी जब जांच की गई तो 2017 में इसके कोतवाली मथुरा से चोरी होने का पता चला है। इसपर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।