एक अहम खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां एक यात्री बस बीच सड़क पर धू धू कर जल गई। इस घटना में बस में सवार यात्री बाल बाल बचे। आग की लपटें अनियंत्रित होने से पहले बस में सवार यात्री भागकर बस से बाहर निकल गए। बस का ड्राइवर खलासी और अन्य स्टाफ यात्रियों को छोड़कर पहले ही बस से निकल कर फरार हो गए। घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक स्थित ओवर ब्रिज की है। सोमवार को आले सुबह मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही बस में आग लग गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर कुढ़नी थाने की पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीम के कर्मियों ने काफी मेहनत करके बस में लगी आग को बुझाया। जानकारी मिल रही है कि बस एयर कंडीशन थी जो किशनगंज से पटना जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। कूटनी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस बस के मालिक ड्राइवर और खलासी की तलाश में जुट गई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर धू धू कर जल गई यात्री बस। बताया जा रहा है कि यह एयर कंडीशंड बस किशनगंज से पटना जा रही थी । बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए। ड्राइवर खलासी फरार हैं।