रेड एप्पल सोसाइटी में फ्लैट देने का झांसा देकर 100 करोड़ से अधिक की ठगी करने के आरोप में गाजियाबाद की नंदग्राम पुलिस ने आईडिया बिल्डर्स के दो मालिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कई कंपनियां बनाकर लोगों के साथ ठगी की थी। आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 70 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
नंदग्राम थाना एसएचओ अमित काकरना ने बताया कि फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में फरार चल रहे मंजू जे इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, एप्पल सोसाइटी, आईडिया बिल्डर्स और मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड के मालिकों सी-10 थर्ड फ्लोर रामप्रस्थ थाना लिंक रोड निवासी प्रतीक जैन तथा अक्षय जैन को गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी संयुक्त रूप से फर्जी कंपनियां खोलकर उनमें खुद को डायरेक्टर दर्शाकर ठगी को अंजाम देते थे।
एक ही फ्लैट कई-कई लोगों को बेच दिया : आरोपियों ने फर्जी नक्शा में दस्तावेज तैयार करके एक फ्लैट कई-कई लोगों को बेचा। साथ ही जीडीए द्वारा स्वीकृत 11 मंजिला सोसाइटी में 17 फ्लोर तक फ्लैट बुक किए। फ्लैट पर कब्जा दिए बिना बैंक से लोन करा लिया गया या बेचे गए फ्लैट को बैंक में बंधक बना दिया गया। आईडिया बिल्डर्स की धोखाधड़ी के शिकार लोग बड़ी संख्या में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंच रहे हैं।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
नंदग्राम एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि आईडिया बिल्डर्स के निदेशक राजकुमार जैन, विजयंत जैन, इंद्र जैन, अनुशा जैन, अक्षय जैन, प्रतीक जैन, रिषभ जैन, नमन जैन, मुकेश गोस्वामी के अलावा फर्जी तरीके से लोन देने वाले बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
दुबई भागने की थी योजना
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों ने दुबई में भागकर वहां की नागरिकता लेने की योजना बना रखी थी। इसके लिए अक्षय जैन ने देवेन गर्ग और प्रदीप जैन ने राहुल गर्ग के नाम से अपनी फर्जी आईडी, आधार कार्ड, पेन कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा लिए थे। आरोपी फर्जी रूप से यूनाइटेड अरब अमीरात की शोहल अल दफा सॉफ्टवेयर ट्रेडिंग कंपनी में एंपलॉयर का फेटरल अथॉरिटी फॉर आईडेंटिटी व सिटीजनशिप रेजिडेंट आईडी कार्ड बनवाकर हमेशा के लिए भारत छोड़ने की फिराक में थे। आरोपियों के फर्जी दस्तावेज पूर्व में ही बरामद किए जा चुके हैं।