बुलंदशहर में अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-बदायूं मार्ग पर ग्राम खुदादिया के समीप कार और बस की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली- बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया।
शिकारपुर सीओ एवं थाना प्रभारी मय पुलिस बल के घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही जाम खुल सका। जाम लगभग 1 घंटे तक लगा रहा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक के साले की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दानवीर सिंह पुत्र गजराज सिंह, विशाल पुत्र बलबीर, टीटू, मदन, जीतन पुत्रगण कालू सिंह, रविंद्र कुमार पुत्र सुकुमाल कुलदीप पुत्र भिक्की सिंह उपरोक्त सभी निवासीगण ग्राम दौलतपुर थाना डिबाई यह हलवाई के कारीगर हैं। मेरठ से अपने गांव कार से वापस आ रहे थे।
गुरुवार रात करीब 2 बजे के लगभग दिल्ली- बदायूं मार्ग पर ग्राम खुदादिया के समीप एक अनियंत्रित प्राइवेट बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में कार चालक गजेंद्र सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी शिकारपुर, दानवीर सिंह पुत्र गजराज सिंह, विशाल पुत्र बलवीर की मौके पर मौत हो गई। जबकि टीटू, मदन कुमार, जीतन, रविंद्र कुमार, कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान, थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत किया। कार चालक के साले सुरेंद्र कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना डिबाई में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।