दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिश्तेदार की हत्या में आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दर्शन डबास बीते छह महीने में हत्या और हत्या के प्रयास की वारदात को भी अंजाम दे चुका है। दिल्ली पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि इंस्पेक्टर गगन भास्कर की टीम को सूचना मिली कि आरोपी दर्शन द्वारका सेक्टर-सात में आने वाला है। इसके बाद एसीपी संतोष कुमार की टीम ने जाल बिछाया और सोमवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में पता चला कि गत 15 सितंबर को दर्शन ने साथी कृष्ण और उसके छोटे भाई राहुल के साथ मिलकर नजफगढ़ निवासी अमित शौकीन की हत्या कर दी थी। मामले में दर्शन की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम था।
कई मामलों में आरोपी : इस वर्ष आठ मार्च को दर्शन डबास ने नजफगढ़ निवासी प्रवीण कुमार की हत्या के लिए फायरिंग की थी। इससे पहले दर्शन ने 2008 में नजफगढ़ के सोनू डागर की हत्या कर दी थी। सोनू डागर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार थे।