नोएडा में सोमवार का दिन हादसों वाला रहा। यहां अलग-अलग हुए सड़क हादसों में इंजीनियरिंग के दो छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग के यह छात्र ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ते थे और रविवार की रात कार में सवार होकर गाजियाबाद से लौट रहे थे, तभी सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में यामाहा कंपनी के पास यह हादसा हो गया।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के छह छात्र रविवार की रात को गाजियाबाद में पार्टी करने गए थे। पार्टी के बाद जब वे कार से ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे तभी सूरजपुर पुलिस लाइन के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बिजली का खंभा भी टूट गया।
उन्होंने बताया कि बिजली के खंभे से टकराने से पूर्व वहां से गुजर रहे एक साइकिल चालक को भी कार ने टक्कर मार दी, जो घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में कार में सवार छह छात्र और साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ एवं कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बलिया निवासी दीपक राय और बिजनौर जिला के मनवीर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दो छात्रों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेज-2 क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में सुरेंद्र की मौत हो गई। वहीं, थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से कार सवार आसमा परवीन तथा उनकी तीन वर्षीय बेटी रुखसाना की भी मौत हो गई।