मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर आज एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार होने से बच गया। दिल्ली से चलकर आने वाला यह विमान एयरपोर्ट पर लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया। इसके चलते विमान फिसलते हुए रनवे से बाहर चला गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में पायलटों की सूझबूझ से किसी तरह विमान को वापस रनवे पर लाया गया। विमान में 54 यात्री सवार थे।
सहम गए थे यात्री
बताया जाता है कि दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट E-6 दोपहर को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची थी। हवाई पट्टी पर उतरते वक्त विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर की तरफ जाने लगा। इससे विमान में हड़कंप मच गया और यात्री भयभीत हो गए।
हादसा कैसे हुआ हो रही जांच
इसके बाद पायलटों की सूझबूझ से विमान किसी तरह रनवे पर लाया गया। एयरपोर्ट पर दुर्घटना बचने की जानकारी होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायरब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को सकुशल बाहर लाया गया। विमान कैसे रनवे से फिसला और यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।