भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बांसवाड़ा जेल में डिप्टी जेलर व दलाल अधिवक्ता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक महिला से जेल में बंद उसके पति व रिश्तेदार के साथ मारपीट नहीं करने व मुलाकात करवाने की एवज में यह राशि ली गई थी। ACB DG BL सोनी ने बताया कि एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को एक महिला ने इस बारे में शिकायत की थी। इस पर बांसवाड़ा जेल के डिप्टी जेलर प्रतापगढ़ निवासी सैयद आमीर अली व व दलाल अधिवक्ता बांसवाड़ा में ही इंदिरा कॉलोनी निवासी अजहर अहमद को रिश्वत के 20 हजार रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घर और ऑफिस की भी तलाशी ली जा रही है।
एक महिला से मांगी रिश्वत
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद दलाल अधिवक्ता अजहर अहमद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। संलिप्तता के आधार पर डिप्टी जेलर सैयद आमीर को पकड़ा है। यहां यह बता दें कि आरोपी डिप्टी जेल सैयद आमीर अली के खिलाफ सलूंबर में रहते हुए बंदी से मारपीट नहीं करने और तंग नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगने का ममाला पहले से दर्ज है। बांसवाड़ा एसीबी के एडिशनल एसपी माधव सिंह सोडा ने बताया गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पीड़ित महिला से यह रिश्वत मांगी गई।
50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, सौदा 20 हजार में तय हुआ
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार डिप्टी जेलर ने पीड़ित महिला के परिजनों से मारपीट नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ था। जिसे लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। दोनों ने जेल में बंद कैदी के साथ मारपीट नहीं करने करने की एवज में रिश्वत ली थी। इस मामले में सिंधि काॅलोनी निवासी दलाल अजहर महमूद पुत्र जाहिद अहमद सिंधि को गिरफ्तार किया है। साथ ही डिप्टी जेलर प्रतापगढ़ के जवाहर नगर निवासी सैयद आमिर अली पुत्र सैयद महमूद अली को गिरफ्तार किया है।