राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अजमेर शरीफ में आज हिजाब को लेकर एक रैली निकाली गई। हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुई लड़ाई अब अजमेर की सड़कों तक पहुंच गई।
अजमेर में आज जुम्मे की नमाज के बाद दरगाह से मोती कटला तक ‘ हिजाब रैली ‘ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। मुस्लिम महिलाओं में हिजाब के विरोधी स्वर के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था।
रैली में अधिकांश मुस्लिम महिलाओं का कहना रहा कि हिजाब हमारी जिंदगी का टुकड़ा है, हम हिजाब नहीं छोड़ेंगे और अपने हिसाब से धर्म निभाएंगे। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में नारेबाजी की और हाथों में हिजाब के समर्थन में तख्तियां लिए जोश के साथ अपने हक की बात करती दिखाई दी। एक तख्ती पर लिखा था ‘ हिजाब हमारी जान, हमारी शान।’