राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया।
नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि बस दौसा की ओर से आ रही थी। मोहनपुरा मोड़ के पास बस ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिये शवों को राजकीय चिकित्सालय में रखा गया है। तीनों मृतकों में से एक की पहचान पंकज कुमार बैरवा (20) के रूप में की गई है। दो अन्य लोगों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।
एक अन्य हादसे में तीन घायल
वहीं राजस्थान के जयपुर में ही एक अन्य हादसा हुआ है। यह हादसा बेनाडा मोड पर हुआ है। इस हादसे में ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।