खंडवा में एक किसान हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़े किसान ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर जबरन खंडवा विधायक ने कब्जा कर लिया है। जब उसने उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो उसे पटवारी और तहसीलदार ने ऑफिस बुलाकर धमकाया। उसे जेल में डालने की भी धमकी दी। उसने टॉवर पर चढ़कर खुद का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया है।
खंडवा के ग्राम जूनापानी का किसान रोहित पाल हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़े किसान ने वहीं से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उसने कहा कि वह सालभर से अपनी जमीन को लेकर परेशान है। कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की। लेकिन खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के रसूख के चलते अफसर उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दे रहे हैं। किसान ने कहा कि गुरुवार को तहसीलदार ने शिकायत के निराकरण के लिए उसे बुलाया और फिर धमकाने लगे। किसान ने कहा कि तहसीलदार ने उसे धमकी दी कि अगर वह प्रकरण वापस नहीं लेगा तो उसे जेल में डलवा देंगे। इतना ही नहीं उसे कमरे में 2 घंटे बंद करके भी रखा और उसके साथ गाली गलौज तक की वह पेशाब करने के बहाने से बाहर निकला और अपने घर चले गया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उतारने का किया प्रयास
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने टॉवर पर चढ़े किसान को समझाने की बहुत कोशिश की ।लेकिन किसान नहीं माना। उसका कहना था कि अगर शाम तक उसके प्रकरण का हाल नहीं हुआ तो वह टॉवर से कूद कर अपनी जान दे देगा। इधर सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंच गए और समझाने की कोशिश करने लगे।