रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद से यूक्रेनी सैनिकों के साथ ही आम लोग भी लड़ते नजर आ रहे हैं। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर नियंत्रण करने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। कीव के साथ ही खारकीव जैसे शहरों में भी लड़ाई जारी है। ऐसे में यूक्रेनी लोग रूसी सैनिकों से बचाव और लड़ने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।
खुद से पेट्रोल बम बना रहे यूक्रेनी नागरिक
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी कीव के लोगों ने इलाके की सुरक्षा के लिए खुद से पेट्रोल बम बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बम बना रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि वह अंतिम क्षण तक अपने शहर की रक्षा करेंगे और रूसी सैनिकों को बैरिकेड्स को पार नहीं करने देंगे।
पीले बैंड माने यूक्रेनी नागरिक लड़ाके
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा है कि वह अपनी जन्मभूमि के लिए लड़ रहे हैं और मातृभूमि के लिए युद्ध से नहीं डरते हैं। एक आदमी ने बताया कि हम रूसियों से नहीं डरते हैं। हमारे पास बेहतर लड़ाके हैं। हम बिना हथियार या पेट्रोल बम के भी रूसी सैनिकों से लड़ने को तैयार हैं।
हथियारों को लेकर लोगों ने कहा है कि यूक्रेनी सरकार एक-दो दिनों में हमें भी हथियार पहुंचा दे देगी। ये यूक्रेनी लड़ाके अपनी बाहों पर पीले रंग की बैंड पहने हुए हैं जो बताता है कि वह कीव के रक्षक हैं। यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सेना राजधानी से करीब 50-60 किलोमीटर दूर है। रूसी सैनिकों को रोकने के लिए कीव सहित कई शहरों और हाईवे पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।