राजस्थान के धौलपुर में महाशिवरात्रि के दिन एक बड़ी घटना हुई। यहां पर एक दुकान की दीवार गिरने से तीन मासूम और एक महिला दब गई। बताया जाता है कि यह तीनों मासूम दुकान के बाहर खड़े थे। जबकि महिला दुकान की मालकिन है।
व्रत के लिए लेने गए थे
घटना धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसेना का पुरा गांव में हुई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से बाहर निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के उपवास के लिए सामान लेने जतिन (7), भतीजा राहुल (10) और अनीता (13) गांव में बनी परचून की दुकान पर गए थे।
सामान खरीदते वक्त हादसा
जब यह लोग दुकान के सामने खड़े होकर सामान खरीद रहे थे, उसी समय हादसा हो गया। अचानक दुकान की दीवार गिर गई। जिस दीवार के नीचे दुकान मालिक सुनीता (35) सहित तीनों बच्चे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी को घायल अवस्थान में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।