मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले इतनी बढ़ गए हैं कि वह अब थाने के अंदर भी पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं । दरअसल, खंडवा से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खंडवा के एक थाने का है, जिसमें आरोपी बार-बार लॉकअप के अंदर बाहर होता दिखा है। इतना ही नहीं वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी भी तमाशबीन बनकर तमाशा देखते नजर आ रहे हैं। अपराधी पुलिसकर्मियों को लगातार धमकी दे रहा है और साथ ही गाली-गलौज भी कर रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी उसे नहीं रोक रहा है। वीडियो सामने आने के बाद खंडवा पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वीडियो वाली बात उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन उस आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पैदा करने तथा अन्य मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है।
खंडवा पुलिस ने 26 फरवरी को एक शातिर गुंडे को संजय नगर से गिरफ्तार किया था। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय नगर में एक विवाद हो रहा है जिस पर वह वहां पहुंचकर विवाद को शांत कर ही रही थी। तभी शातिर गुंडा जय सिंह उर्फ गब्बर गौड़ पुलिस से भिड़ गया।
पुलिस ने पहले समझाइश दी लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई । लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वह बहुत ही चौंकाने वाला है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुंडा गब्बर गौड़ किस तरह पुलिस थाने के अंदर ही पुलिसकर्मियों को धमका रहा है।
हत्या के प्रयास में जेल में था बंद, बेल पर है बाहर
बता दें कि शातिर गुंडे गब्बर गौड़ को 6 वर्ष पहले कांग्रेस नेता पर गोली चला कर जान से मारने के आरोप में 10 वर्ष की सजा हुई है । लेकिन वह फिलहाल बेल पर बाहर है। बेल पर बाहर आने के बाद भी गब्बर की हरकतों में सुधार नहीं हुआ। बल्कि उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह वर्दी वालों से भी उलझने लग गया । गब्बर गौड़ पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं ।पुलिस की लिस्ट में वह कुख्यात गुंडा है।
अपने आपको बताता है हिंदू नेता और राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता
गब्बर गौड़ के पिता लोकेंद्र गौड भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए हैं। गब्बर भी अपने आप को हिंदू नेता मानता है। गब्बर के कई भाजपा नेताओं से करीबी रिश्ते भी हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा नेताओं के साथ उसने अपनी तस्वीर पोस्ट कर रखी है।
करेंगे सख्त कार्रवाई
थाने में बवाल मचाने वाला वीडियो सामने आने के बाद खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि वीडियो फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है । लेकिन शातिर अपराधी गब्बर गौड़ के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं गाली गलौज करने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी वीडियो मिलने पर आरोपी के खिलाफ और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है।