बिहार के बेगूसराय में लुटेरे बेखौफ हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि बुधवार को मुंगेरीगंज सोनार पट्टी मोहल्ले में दिनदहाड़े दो लुटेरों ने घर में घुसकर एक विधवा को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और कमरे में रखे एक लाख कैश के साथ करीब पांच लाख रुपये के सोने के जेवरात लूट लिए। इससे शहर में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला के घर व्यवसायियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीड़ित विधवा बबीता देवी स्व.चंद्र भूषण मंडल की पत्नी है। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर जैसे ही अपने घर में प्रवेश कर रही थी कि घर के समीप घात लगाए
पीछे पहले से दो लुटेरों ने पीछे से कपड़े से उसका मुंह बंद कर दिया और घर के अंदर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए चाबी की मांग करने लगा। वह डर से दोनों लुटेरों को चाबी दे दी। उसके बाद घर के अंदर रखे नगद एक लाख रुपये और एक सौ ग्राम के सोने के जेवरात लेकर चलते बने। लुटे गए जेवरात की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस देरी से मौके पर पहुंची। देरी से पहुंचने पर व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश जताया। घटना के विरोध में व्यवसायियों बाजार बंद करने की चेतावनी दी है।