शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने नोएडा में सेक्टर-113 थाने के सामने सोमवार देर रात जमकर हंगामा किया। युवकों ने अपनी कार की छत पर चढ़कर डांस किया। इनका एक वीडियो मंगलवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसको लेकर लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ युवक सेक्टर-113 थाने के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वह थाने के बाहर अपनी दो कार खड़ी करके उनकी छत पर डांस कर रहे हैं। युवकों ने करीब आधा घंटे तक जमकर हंगामा किया।
इसी दौरान किसी ने युवकों का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाने के सामने युवकों को हंगामा करता देख लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कई यूजर ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई है। पुलिस का दावा है कि जो युवक शराब के नशे में हंगामा और डांस कर रहे थे, वे सभी युवक निजी बैंक में कर्मचारी हैं। पुलिस सभी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही दोनों कारों को सीज कर दिया है। इनमें ब्रेजा कार गौरव दत्ता और ईको स्पोर्ट सुनील की है। युवकों की कार सोरखा पुलिस चौकी के सामने खड़ी है। कुछ समय पहले ही बने नए थाने-113 को फिलहाल चौकी से ही संचालित किया जा रहा है। यहां पर अभी काम चल रहा है। इस वजह से चौकी पर पुलिस नहीं थी।
शांतिभंग में कार्रवाई
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी अजीत, अजनारा जैनिक्स क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी निवासी गौरव दत्ता, सेक्टर-75 मैक्स विलिस ज्वाइंट क्रिसिटन निवासी मयंक, सुनील ओझा और नई दिल्ली मंडावली रेलवे कॉलोनी निवासी अमृत राज के रूप में हुई है।