बिहार के पूर्वी चंपारण में बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े सात लाख लूट लिए। जिले के सुगौली बस स्टैंड के समीप अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने सुबह के करीब 9:30 बजे हथियार के बल पर 7 लाख रुपया लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार राजा ऑटोमोबाइल के मैनेजर तबरेज आलम और अब्दुल सलाम सात लाख रुपए को एक बैग में भरकर एजेंसी से निकले। दोनों सुगौली बस स्टैंड के करीब स्थित उज्जीवन बैंक में जमा करने ले जा रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। रुपए वाला बैग लूटकर अपराधी फरार हो गये। बैग में सात लाख रुपए के अलावे बैंक का चेक बुक और एटीएम कार्ड थे।
घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल पुलिस टीम के साथ हरकत में आ गये। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और लूटेरों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में लूटेरों के भागने का दृष्य रिकार्ड हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को जब्त कर लिया है। जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सभी संदिग्ध इलाकों में छापेमारी शुरु कर दिया है।