राजस्थान के सीकर जिले में 55 फीट गहरे गड्डे में गिरे 4 वर्षीय गूड्डू जिंदगी की जंग जीत गया। 25 घंटे की जंग के बाद गुड्डू को बोरवेल से सकुशल निकाल लिया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने गुड्डू को सकुशल निकाल लिया। बोरवेल के पास 55 फीट सुरंग खोदी गई थी। सुरंग पर सीसीटीवी कैमरे से बोरवेल पर नजर रखी गई। गुरुवार को शाम 4 बजे गूड्डू बोरवेल में गिर गया था। सीकर जिले के लिखमाकाबास में बोरवेल में गिर गया था। सीसीटीवी से लगातार मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। बच्चे को आक्सीजन पहुंचाई गई है। बोरवेल के पास सुरंग बनाकर गुड्डू के सकुशल बाहर निकाल दिया गया। गुड्डू के एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
सीकर जिला कलेक्टर ने की पुष्टि
सीकर कलेक्टर ने सुरक्षित बाहर निकालने की पुष्टि की है। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। वह पूरी तरह से सुरक्षित निकाला गया है। कलेक्टर का कहना है कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित होने पर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। कलेक्टर और एसपी खाटूश्यामजी पहुंचे हुए है। बाहर निकालते के बाद बच्चा कुछ समय के लिए डरा हुआ था। रेस्क्यू के दौरान प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिला प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती थी। बच्चे को सुरक्षित निकालने के अलावा बच्चे को निकालने वाले टीम की सुररक्षा। लेकिन प्रशासन अपने मंसूबे में सफल हो गया। 4 वर्षीय गूड्डू को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
परिवार रात भर जागता रहा
बच्चे की चिंता में पूरा परिवार रातभर जागता रहा और बच्चे की 11 साल की बहन सरिता ने अपने भाई की चिंता में रातभर सीसीटीवी कैमरे से उस पर नजर बनाए रखी। गुड्डू के बाहर निकलने पर परिजनों ने राहत ली है। उल्लेखनीय है कि बचाव दल गुड्डू को निकालने के लिए बोरवेल के पास एक गड्ढा खोदा गया था। बचाव दल के अथक प्रयासों के गुड्डू सकुशल बोरवेल से बाहर आ गया।