मोदीनगर में भोजपुर के गांव रघुनाथपुर खेड़ा के जंगल में 22 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस एक दारोगा सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18.54 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। दरोगा ने लूटपाट में बदमाशों का सहयोग किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
जिला संभल की कोतावली क्षेत्र की नूरयो सराया निवासी नावेद ने 21 फरवरी को भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हापुड़ निवासी आसिफ, जीशान और संभल निवासी इस्तेकार ने नकली मैंथा ऑयल (पीपरमेंट) दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रुपये ठग लिए। थानाप्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि व्यापारी और आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू कर दी गई। जांच में सामने आया कि व्यापारी के साथ ठगी नहीं ,बल्कि लूट हुई है। लूट में बदमाशों के अलावा भोजपुर थाने में तैनात दरोगा परविंदर सिंह भी शामिल था।
नावेद ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को गांव रघुनाथपुर खेड़ा में उनको बुलाया गया। इसके बाद वह गाड़ी लेकर अपने साथियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए। जंगल में 28 बंद ड्रम मैंथा ऑयल के रखे थे। ड्रम कारोबारी के ट्रक में लदवा कर आरोपियों ने 10 लाख रुपये नावेद से ले लिए। शक होने पर नावेद ने बंद ड्रम खोलकर देखा तो उनमें मैंथा ऑयल की जगह पानी भरा हुआ था। पैसे वापस मांगने पर व्यापारी को बंधक बनाकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद व्यापारी से 12 लाख रुपये और लूट लिए और आरोपी मौके से फरार हो गए।