विक्रमशिला सेतु पर हादसे के बाद पिटाई से बचने को ट्रक चालक पुल से नीचे कूद गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे की है। ट्रक चालक अमित कुमार यादव बांका के शंभूगंज स्थित वारसाबाद का रहने वाला था। पुल के नीचे से उसका शव बरामद कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद कार और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
विक्रमशिला टीओपी से कुछ आगे पुल पर ही ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार का आगे का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार पर सवार लोग गुस्से में जैसे ही कार से नीचे उतरे, उसी समय ट्रक चालक भी नीचे उतर आया और डर की वजह से बिना कुछ सोचे-समझे नीचे कूद गया।
कूदने के बाद वह पहले पुल के एंगल में कुछ सेकेंड तक फंसा रहा, उसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। जहां पर गिरा वहां पानी नहीं था, इसलिए जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुल से कुछ लोगों ने चालक का फोटो और वीडियो भी बनाया। हालांकि जबतक उसके पास तक पुलिस और अन्य लोग पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। बरारी पुलिस एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और चालक के शव को वहां से निकाल मायागंज ले गई। बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जायेगा।