दिल्ली की हवा बुधवार को खराब श्रेणी में रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर दर्ज किया गया। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच मौसम में होने वाले बदलावों के चलते हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।
मंगलवार को धूल उड़ाने वाली हवाओं के चलते राजधानी के वातावरण में प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ गई थी। इसके चलते हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी। अब हवा की रफ्तार धीमी होने के चलते प्रदूषण लगभग उसी स्तर पर बना हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 252 के अंक पर रहा था। बुधवार को इसमें 41 अंकों का सुधार हुआ और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 के अंक पर रहा।