भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज स्थित मध्य विद्यालय परिसर में जुआ खेलने के दौरान युवक विष्णुदेव तांती (28) की पीटकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार सुबह लगभग 10 बजे की है। विष्णुदेव मजदूरी करता था। हालांकि मायागंज में उसकी पत्नी ममता देवी ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि विद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में उसके पति के सिर में ईंट से मारा गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की हत्या की गई। जुए में हार-जीत को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद विष्णुदेव की साथियों ने हत्या कर दी।
मजदूरी करने जाने की बात कह घर से निकला था
ममता ने बताया कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे मजदूरी करने जाने की बात कह वह घर से निकला था। सुबह लगभग 10 बजे बगल के ही एक बच्चे ने उसे बताया कि उसके पति को किसी ने मारा है और स्कूल परिसर में गिरा हुआ है। उसकी बात सुन वह और परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे तो विष्णुदेव गिरा हुआ था। उसे मायागंज लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि विष्णुदेव के सिर में पीछे ईंट से मारा गया था। युवक के सिर से खून नहीं निकला था। चोट का निशान सिर के पीछे तो दिख रहा था पर वह गंभीर नहीं दिख रहा था। हालांकि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आ सकेगा।
तीन भाइयों पर हत्या का केस, एक आरोपी मायागंज भी आया था
ममता देवी ने बताया कि स्कूल परिसर में क्रिकेट खेलने वालों के बीच विवाद हो रहा था उसी दौरान उसका पति वहां से गुजर रहा था तो उन लड़कों को समझाने की कोशिश की। उसी दौरान तीन भाइयों मुकेश, राजेश और तेजो ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। ममता देवी का यह भी कहना है कि तेजो यादव मायागंज भी आया था। जैसे ही उसे पता चला कि विष्णुदेवी की मौत हो गई, वह भाग निकला।
डीएसपी ने जुआ की बात पर चौकीदार को लगाई फटकार
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उसी दौरान जब उन्हें बताया गया कि जुआ खेलने के दौरान युवक की हत्या की गई है तो उन्होंने थाने के चौकीदार चीचो पासवान को जमकर फटकार लगाई। डीएसपी ने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जुआ मामले की जांच होगी और पुलिस की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा। जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।