दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चरस तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 115 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस से सूचना मिली की चरस तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते चरस लेकर आ रहे हैं। दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घेराबंदी कर दी। मसूरी थाना क्षेत्र में संदिग्ध डस्टर कार को रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। पीछा करके गाड़ी को रुकवा लिया गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर एक विशेष केबिन बना हुआ मिला, जिसमें 115 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद कार सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान दक्षिण सगरपुर दिल्ली के गीतांजलि पार्क निवासी अंकुर वर्मा और जगदंबा विहार निवासी संजीत सिंह उर्फ काडू के रूप में हुई है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बरामद हुई चरस की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। आरोपियों के खिलाफ मसूरी थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की खोजबीन की जा रही है।