राजस्थान सरकार ने कोटा हादसे में मृतकों के आश्रितों के लिए सहायता का ऐलान किया है। चंबल नदी में गिरने से हुए हादसे के प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए एवं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम पांच लाख रुपए की सहायता देगी।
दो से अधिक मृतक होने पर पांच लाख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं।
उज्जैन आ रही थी बारात
उल्लेखनीय है कि कोटा के नयापुरा पुलिया पर कार के चंबल नदी में गिर जाने से सुबह दूल्हे सहित नौ बारातियों की मौत हो गई। यह बारात उज्जैन आने वाली थी, जहां तीन बहनों में से एक के साथ इस युवक की शादी होने वाली थी। लेकिन इस हादसे के चलते लड़की की शादी रोक दी गई है।