राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में चाचा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों बाइक पर शादी से लौट रहे थे। घटना बुधवार रात की है। ट्रक ने जब दोनों को चपेट में लिया तो भतीजा टायर में फंस गया। लेकिन बावजूद इसके ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका। युवक करीब 2 किलोमीटर तक यूं ही घसीटाता चला गया। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी और रास्ता जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर किसी तरह रास्ता खुलवाया।
यह थी घटना :
बुधवार देर रात 1 बजे NH-113 प्रतापगढ़-चितौड़गढ़ रोड पर इस हादसे में शंकरलाल (36) और उसके भतीजे रमेश (34) की मौत हो गई। दोनों चाचा-भतीजा प्रतापगढ़ के मानपुरा से शादी समोराह में शामिल होकर चौकड़ी गांव स्थित घर लौट रहे थे। बगवास मोड़ पर दोनों को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया। ट्रक रमेश को दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जब पुलिस मौके पर पहुंची :
घटना की सूचना पर शहर कोतवाल रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जब ट्रक को जलते हुए देखा तो फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर रास्ता खुलवाया।
पुलिस अब इस हादसे में आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।