राजस्थान के धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह और उनके पति बी एल कुशवाह को जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को विधायक को गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो के बाद कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। धौलपुर के एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार
धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर धौलपुर विधायक शोभारानी व उनके पति पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। विशेष टीम का गठन कर धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो में धमकी देने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपी की पहचान संदीप परमार निवासी कल्लू का पुरा थाना बसेड़ी, जीतू निवासी मदनपुर और जुगनू निवासी रायजीत का नगला थाना बसेड़ी धौलपुर के रूप में हुई है ।
पुलिस कर रही हैं मामले की जांच
वायरल वीडियो में धमकी देने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपी की पहचान संदीप परमार निवासी कल्लू का पुरा थाना बसेड़ी, जीतू निवासी मदनपुर और जुगनू निवासी रायजीत का नगला थाना बसेड़ी धौलपुर के रूप में हुई है । पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो वायरल कर बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी ।