उत्तराखंड में सोमवार को मतदान के बाद बीजेपी के तीन मौजूदा विधायकों द्वारा पार्टी नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाने के बाद भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी है। वहीं, कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को साफ कहा कि हरीश रावत या तो सीएम ही हो सकता है अन्यथा घर ही बैठ सकता है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
इसपर बीजेपी ने कहा कि वह दिन का सपना देख रहे हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बारे में निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा और यह सभी को स्वीकार्य होगा। यह पूछे जाने पर कि हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास दो विकल्प हैं या तो वह सीएम हो सकते हैं या वे घर बैठेंगे. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि समय आने पर सीएम कौन होगा. इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। पार्टी आलाकमान और इसे सभी के लिए स्वीकार किया जाएगा।
मतदान के दिन हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर शुरू में क्या करना चाहते हैं. इसके बारे में कई घोषणाएं की हैं। अपनी प्राथमिकताओं का खाका साझा करते हुए रावत ने कहा कि वह शुरुआत में राज्य के युवाओं और महिलाओं की बेहतरी के लिए निर्णय लेंगे। रावत ने घोषणा की है कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद “मंगलगीत” (पारंपरिक शुभ गीत) गाने वाली महिलाओं को 1800 रुपये की पेंशन देगी।
अपने फेसबुक पेज पर रावत ने लिखा, वह उत्तराखंड और उन लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं जो उनके जीवन या राज्य के जीवन में महत्वपूर्ण रहे हैं। ऐसे लोगों में से एक हमारे गांवों में मंगलगीत गाने वाली महिलाएं हैं, जिनमें से अधिकांश बुजुर्ग हैं।’ रावत ने यह भी घोषणा की है कि कांग्रेस सरकार घसियारी महिलाओं को मासिक आधार पर ₹500 घसियारी सम्मान पेंशन के रूप में भी देगी। घसियारी महिलाएं वे महिलाएं हैं जो पहाड़ी गांवों में जंगलों से घास और चारा लाती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पुलिस कर्मियों से एक विशेष वादा किया है जो उनके ग्रेड पे से संबंधित है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद वे पुलिस कर्मियों के वेतन ग्रेड से संबंधित इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करेंगे।
वहीं, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सत्ता की लालची कांग्रेस का हाल यह है कि अब जब जनादेश मतपेटियों में है तो कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा ‘हरीश रावत सत्ता में आने और सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। हरीश रावत ने अपनी पार्टी को चेतावनी भी दी है। अगर वह मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो घर बैठे लोगों के बीच नहीं रहने की बात कर रहे हैं। साफ है कि जन नेता होने का दावा करने वाले हरीश रावत भी कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। ‘
चौहान ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए इतनी अधीर है कि उसने अपने द्वारा फैलाए गए भ्रम और साजिशों पर विश्वास करना शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस को जनता में विश्वास नहीं है। कांग्रेस झूठ और पाखंड के दम पर जमीन पर रही है और भाजपा अपने विकास कार्यों के दम पर जमीन पर रही है। लोगों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है, जबकि कांग्रेस को उसकी गलतफहमी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।