राजस्थान के डूंगरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार की रात हुए इस सड़क हादसे में स्कूल लेक्चरर, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। यह तीनों बाइक पर सवार थे और कार (इको) ने उन्हें टक्कर मारी। हैरान करने वाली बात यह थी कि आठ साल की बच्ची के शरीर पर कहीं खरोंच के निशान नहीं थे लेकिन उसकी भी मौत हो गई। बाइक चलाने वाले लेक्चरर ने हेलमेट भी पहन रखा था। पुलिस ने तीनों को तत्काल अस्पताल भी पहुंचाया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
चितरी थानाधिकारी गोविंदसिंह ने बताया कि डूंगरपुर-सागवाड़ा रोड पर जोगपुर भैरवजी मंदिर के पास यह दुर्घटना हुई है। इसमें बाबा की बार पंचायत में फॉफली बोर निवासी लेक्चरर इंदूलाल राणा (45), उनकी पत्नी रेखा (42) ओर बेटी वैभवी (8) की जान चली गई। इंदूलाल वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल पीठ में लेक्चरर थे। ये तीनों बाइक से जोगपुर की ओर से आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि भैरवजी मंदिर के पास आते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी के सिर, हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई, लेकिन बच्ची को कुछ नहीं हुआ। थानाधिकारी ने बताया कि डॉक्टर भी हैरान थे कि बच्ची के शरीर पर खरोंच के भी निशान नहीं थे लेकिन उसकी सांसें थम गई थीं।
राहगीरों ने दी पुलिस खबर :
हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों ने ही पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
लेक्चरर ने दो बहनों से की थी शादी :
बाबा की बार के सरपंच मोगजी राणा ने बताया कि गांव में खबर आते ही मातम छा गया। इंदूलाल के परिजन, रिश्तेदार घर पर एकत्र हुए और रोने लगे। कुछ लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। सरपंच ने बताया कि इंदूलाल की दो पत्नियां है जो दोनों बहनें ही हैं। दोनों साथ रहती थीं।