खंडवा में फिल्मों की तरह एक प्रेम विवाह हुआ और जब लड़की के परिजन गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो किसी ने उन्हें शादी की फोटो भेज दी तो लड़के वाले के घर पहुंच गए। दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई। खंडवा की कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली है।
खंडवा के जामलीकलां गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दरअसल, मारपीट का कारण लड़के-लड़की का प्रेम विवाह है। लड़की के घर वाले घर से लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए मंगलवार की रात कोतवाली थाने पहुंचे थे। तभी किसी ने लड़की की शादी की तस्वीर उन्हें वाट्सएप पर भेज दी। फिर क्या था, लड़की के परिवार वाले गांव गए और लड़के के परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी। लड़की वाले इस प्रेम विवाह से गुस्सा थे क्योंकि लड़का दूसरे समाज का और कम पढ़ा-लिखा है। वह ऑटो चलाता है लेकिन लड़की कॉलेज की छात्रा है।
व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर दी शादी की जानकारी
एक ही मोहल्ले में रहने वाले युवक-युवती का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को युवती घर से लापता हो गई थी और डब उसकी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली तो वे कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। इसी बीच किसी ने उन्हें वॉट्सएप पर एक फोटो डाली जिसमें पड़ोसी युवक के साथ लड़की की शादी होना बताया जा रहा था। प्रेम विवाह की इस तस्वीर को देखने के बाद लड़की के परिवार वाले गुस्से में लाल-पीले हो गए। वे मोहल्ले के उस युवक के घर पहुंचे और दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला गुमशुदगी से मारपीट का बना और दोनों ही पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई।
दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार लड़के के परिवार से भारती पति गोविंद यादव की शिकायत पर वंशीलाल कोरी, आशीष उर्फ बबला कोरी, संतोष पिता अशोक धीमान, राकेश पिता रमेश धीमान निवासी जामलीगेट रामपुरा और लड़की के परिवार में निखिल पिता जागेश्वर धीमान की शिकायत पर आकाश पिता सुनील यादव, धन्नालाल पिता प्रेमलाल यादव, वंशीलाल पिता प्रेमलाल यादव पर मामला दर्ज हुआ।