समस्तीपुर जिले के रोसड़ा-बेगूसराय मुख्य पथ एसएच-55 पर मंगलवार दोपहर दामोदरपुर के समीप ऑटो से जा रही एक महिला कांस्टेबल से बाइक सवार उचक्कों ने तीन लाख रुपये छीन लिये। इस दौरान छीना-झपटी में कांस्टेबल ऑटो से सड़क पर गिर गई। इससे वह आंशिक रूप से जख्मी हो गयी।
घटना के संबंध में पीड़िता बेगूसराय जिले के खोदाबंदपुर निवासी फुलेश्वर पासवान की पुत्री रूपवशी कुमारी ने बताया कि वह घर से पिता के साथ शहर के महावीर चौक स्थित एसबीआई की शाखा आयी थी। जहां अपने खाते से चेक के माध्यम से तीन लाख रुपये निकाले। इसके बाद रुपये बैग में रख ऑटो से घर के लिए निकली। घर जाने के क्रम में ही दामोदरपुर दुर्गा मंदिर के समीप बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो को ओवरटेक करने के बाद बैग पर झपट्टा मारा। पीड़िता ने बताया कि उचक्कों ने इतनी जोर का झटका दिया कि वह सड़क पर गिर पड़ी। जब खुद को संभाला तो बैग लेकर उचक्के फरार हो गए थे। पीड़िता के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने उचक्कों का पीछा करने की कोशिश की, पर तब तक वे काफी दूर जा चुके थे। वह बेगूसराय पुलिस लाइन में तैनात है। दो दिनों की छुट्टी पर घर आयी हुई थी।
इधर, घटना की सूचना पर रोसड़ा पुलिस के पीएसआई फिरोज आलम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। वहीं बैंक पहुंचकर बैंक कर्मियों से जानकारी लेने के साथ सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। पुलिस ने बैंक के अलावे उसके ग्राउंड फ्लोर पर अवस्थित दुकानों के भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें संदेह के आधार पर एक युवक की शिनाख्त की गई है, जिसकी गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही है।
सीसीटीवी फुटेज में रुपये निकासी के दौरान कांस्टेबल के आसपास ही उसे मंडराता देखा जा रहा है। उसके बैंक से बाहर निकलते ही उक्त संदिग्ध भी बाहर निकल गया। पीएसआई ने बताया कि संदिग्ध युवक ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है, हालांकि हुलिया के आधार पर उसकी पहचान की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मामले की गहनता से तहकीकात की जा रही है।